छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में देश का पहला स्वचालित एबीस फिश फीड प्लांट का आज केंद्रीय मंत्री रूपाला करेंगे उदघाटन

राजनांदगांव

संस्कारधानी राजनांदगांव में आज आइबी ग्रुप की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत शुरू होने वाले एबीस फिश फीड सुखरी प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला करेंगी। इस समारोह के माध्यम से रूपाला लगभग 300 किसानों से सीधे संवाद करेंगे और फार्मिंग में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए उन्हें मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित होंगे।

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में स्थापित देश के इंटीग्रेटेड प्रोटीन लीडर आइबी ग्रुप विगत 40 वर्षों से भारत में प्रोटीन पोषण पहुंचा रहा है। विश्वस्तरीय तकनीक से सामंजस्य बैठाते हुए आइबी ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित प्लांट्स और रिसर्च लैब विकसित किए हैं जिससे हाई क्वालिटी लाइवस्टॉक फीड्स का उत्पादन हो रहा है और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते भारतीय पशुधन उद्योग आत्मनिर्भर बन रहा है।

भारत के हर एक व्यक्ति तक प्रोटीन पोषण पहुंचाने की अपनी यात्रा में आइबी देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 7 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है। आइबी अपनी विस्तार योजना के तहत देशभर में और भी प्लांट स्थापित करने वाला है। इसी दिशा में कार्य करते आइबी ग्रुप शुक्रवार 16 फरवरी को देश का पहला हाइब्रिड, पूर्णत: स्वचालित एवं आॅइल कोटेड फिश फीड प्लांट का शुभारंभ होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button