छत्तीसगढ़राज्य

सुकमा में पंचायत सचिव पद पर भर्ती, पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

सुकमा.

कार्यालय जिला पंचायत सुकमा में पंचायत सचिव पद की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का चयन समिति के द्वारा परीक्षण किए जाने उपरांत दावा आपत्ति हेतु पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया, जिसके संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों का चयन समिति के द्वारा नियमानुसार निराकरण किया.

चयन समिति के द्वारा दावा आपत्ति निराकरण सूची, पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सुकमा,कोन्टा, छिन्दगढ़ के सुचना पटल अथवा जिले के वेबसाईट www-sukma-gov-in का अवलोकन कर सकते है।

स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संपन्न
खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की संविदा भर्ती प्रक्रिया के तहत दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित परीक्षा का आयोजन शनिवार को पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुम्हारास, जिला सुकमा में किया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई।

उक्त भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-02, रेडियोग्राफर, दन्त सहायक, आरएचओ, ओटी टेक्नीशियन एवं वाहन चालक पदों की पूर्ति की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में 268 पात्र अभ्यर्थियों में से कुल 117 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और 151 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button