मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक हो रहा आयोजित

भोपाल
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान दिनांक 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजन किया जाना है, इस संबंध में आयुक्त नगर निगम भोपाल के निर्देशानुसार वार्ड क्र. 60 शुभालय विला पेट्रोल पंप के सामने वार्ड कार्यालय में शिविर आज दिनांक 07/01/2025 को आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद श्री बी. शक्ति राव जी, अपर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी गोविन्दपुरा श्री हर्षित तिवारी जी, अनुविभागीय अधिकारी श्री एल के खरे जी, जोनल अधिकारी श्री बी. एस. साहू द्वारा विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृती आदेश वितरित किया गया। शिविर में पी० एम० स्वनिधी के 03 हितग्राहियो को ऋण वितरण 20 हजार प्रति को वितरित एवं 14 आवेदन स्वीकृत किये गये।
शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना के 02, मातृत्व योजना के 05, आयुष्मान कार्ड के'-106 नगर निगम द्वारा पेंशन प्रकरण-02, वार्ड नामांतरण / एनओसी-44, व्यवसायिक लायसेंस 39, नवीन नल मांगपत्र-05, सहित पात्र हितग्ग्रहियों को स्वीकृति आदेश जारी कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया एवं राजस्व विभाग तहसील एम. नगर के नामांतरण प्रकरण-27, मृत्यू प्रमाण पत्र 01 वर्ष के पश्चात्-09, जन्म प्रमाण पत्र-08 आवेदनों को मिलाकर कुल 261 प्रकरणों का निरारकरण किया गया। शिविर में नगर निगम वार्ड कार्यालय, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं योजनाओं से संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।