मध्य प्रदेश

बिना नम्बर के ओव्हरलोड रेत ट्रक ने दो गायों को कुचला

शहडोल

पटवारी और ASI के बाद रेत माफिया ने दो गायों को कुचल दिया। दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बिना नम्बर के ओव्हरलोड रेत परिवहन कर रहे तेज रफ्तार  ट्रक गायों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

गायों की मौत के बाद ग्रामीणो में काफी आक्रोश है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार बिना नंबर की मेटाडोर में जैतपुर के चाका खदान से रेत उमरिया ले जाई जा रही थी। घटना बुढार थाना क्षेत्र के NH 43 लालपुर के पास हुई। तेज रफ्तार मेटाडोर ने गायों को कुचल दिया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।

Related Articles

Back to top button