छत्तीसगढ़

शुभ-लाभ 0543 एप से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर

बीरगांव निगम दफ्तर के पास बोलेनो कार में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक लैपटॉप, 7 मोबाईल फोन, बोलेनो कार सहित लाखों रुपये का सट-पट्टी का हिसाब जप्त किया। शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा खिला रहे थे।

बीरगांव स्थित नगर निगम आफिस के पास चारपहिया में सेटअप तैयार आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में रन, विकेट, कैच आदि पर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा खिला रहे थे। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस ने एक टीम को वहां भेजा चार सटोरियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक लैपटॉप, 7 मोबाईल फोन, 60,000 रुपए, लाखों रुपए का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बोलेनो कार सी जी/04/पी वी/1659 जब्त किया गया। इनकी कुल कीमत लगभग 7,00,000 रूपए बताई गई है। सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला पुलिस ने 166/24 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत शामिल है, सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button